सुप्रीम कोर्ट ने कल ही गुजरात 2002 दंगे को लेकर एक अहम फैसला सुनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 59 लोगोको क्लीन चिट मिलने के खिलाफ दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया। कोर्ट ने अपने फैसले में इसे राजनीति से प्रेरित बताया गया. इस याचिका को गुजरात दंगों में मारे गए कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफ़री की विधवा ज़ाकिया जाफ़री ने दायर किया था.<br /><br /> #AmitShah #BJP #Media #Gujrat #PMModi #SupremeCourt #PrimeMinister #GujaratRights #HWNews <br /><br />
